राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में स्थित राजकीय अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। इस बार आरोप हैं अस्पताल के चिकित्सकों पर जो निजी लैब्स और मेडिकल स्टोर्स के साथ मिलकर मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
सोमवार को सर्व समाज के सैकड़ों नागरिकों ने उपखंड अधिकारी (SDM) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोपों की लहर उस समय तेज हो गई जब एक मरीज के परिजन ने डॉक्टर संदीप बिजारणिया और ND लैब के बीच मिलीभगत का पूरा घटनाक्रम सार्वजनिक किया।

मरीजों को मजबूरन भेजा जा रहा निजी लैब्स में
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि डॉक्टर मरीजों को सरकारी अस्पताल में न देखकर अपने क्वार्टर पर चेक करते हैं। इलाज के बाद बाहर खड़े तथाकथित बिचौलियों के हाथ पर्ची थमाई जाती है और ND लैब से जांच करवाने का दबाव बनाया जाता है। यदि मरीज अन्य लैब से जांच करवाते हैं, तो डॉक्टर उन रिपोर्ट्स को मानने से इनकार कर देते हैं।
निजी जांच के लिए भारी भरकम शुल्क वसूला
रिपोर्ट के अनुसार, ₹600 की जांच के ₹1500 तक वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने मरीज के परिजन से क्वार्टर पर ग्लूकोज व इंजेक्शन लगाने के ₹1000 भी लिए। यह ना केवल मरीजों का आर्थिक शोषण है बल्कि चिकित्सा आचार संहिता का खुला उल्लंघन भी है।
परिजन ने बताया: “नहीं मानी रिपोर्ट, दोबारा जांच करवाई”
मेहरासर छना निवासी किशन सिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने अपनी माता को अस्पताल लाया लेकिन डॉक्टर के क्वार्टर पर ही चेकअप हुआ। ND लैब से जांच करवाने का दबाव बना। जब उन्होंने अन्य लैब से रिपोर्ट लाई तो डॉक्टर ने उसे स्वीकार नहीं किया और ND लैब से दोबारा जांच कराने को कहा।
मरीजों से मार्जिन कमाने का ‘सिस्टम’
सर्व समाज के लोगों का आरोप है कि यह सुनियोजित ‘लपका गिरोह’ है, जिसमें डॉक्टर, लैब संचालक और मेडिकल स्टोर्स के मालिक शामिल हैं। हर डॉक्टर की निजी लैब और मेडिकल स्टोर से सांठगांठ है। मरीजों को जबरन इन्हीं जगहों पर भेजा जाता है ताकि कमीशन मिल सके।
Sardarshahar News से जुड़े रहें
Sardarshahar News आपको देता है स्थानीय राजनीति, जन समस्याओं, सरकारी योजनाओं, और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हर ताज़ा खबर, वह भी सबसे पहले और सटीक अंदाज़ में।
- Sardarshahar तहसील के गाँव में मंदिर प्रवेश को लेकर बवाल: ग्रामीणों ने की выवस्था और मारपीट की शिकायत
- चूरू में ग्वार की फसल पर झुलसा रोग का कहर, किसानों की मेहनत पर पानी फिरा
- सरदारशहर हत्याकांड: पुलिस ने पूनम की हत्या के मामले में देवर हितेश पारिक को किया गिरफ्तार
- चूरू में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज बस की भिड़ंत से शिक्षक की मौत
- चूरू के सरदारशहर में विवाहिता की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने देवर को लिया हिरासत में

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		